Aurangzeb पर शुरू नया विवाद, SP नेता ST Hasan ने मुगल बादशाह को बताया अच्छा शासक | Breaking औरंगजेब को लेकर विवाद का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है...इस बार विवाद शुरू हुआ है पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन के बयान से... हसन ने कहा है कि औरंगजेब क्रूर लेकिन अच्छा शासक था...एसटी हसन की नजर में औरंगजेब में कुछ बुराई थी तो हजार अच्छाइया भी थी...एसटी हसन ने कहा है कि अखंड भारत औरंगजेब ने ही बनाया था....साथ ही वो बड़ा दानवीर भी था...एसटी हसन के इस बयान को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है...बीजेपी ने कहा कि अपराधियों-आतंकियों का महिमामंडन करनेवालों के लिए औरगंजेब महान हो सकता है...